गोवा में शनिवार को हुए भीषण अग्नि दुर्घटना के बाद लखनऊ प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा, पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को राजधानी के प्रमुख बार और रेस्टोरेंट्स में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया। टीम फिनिक्स प्लासियो, मर्करी होटल और आईनॉक्स पहुंची। फायर एक्सटिंग्विशर से लेकर हाइड्रेंट, स्मोक-हीट डिटेक्टर, इमरजेंसी लाइटिंग और फायर एग्जिट की जांच की। फिनिक्स प्लासियो मॉल में फायर सेफ्टी उपकरण सही मिले, लेकिन टीम ने पाया कि मॉल प्रबंधन ने रेफ्यूज एरिया को कवर कर रखा था। यह वही जगह होती है जहां आपात हालात में लोग सुरक्षित खड़े हो सकें। टीम ने इसे तुरंत खाली करवाने और मानकों के अनुसार खुला रखने के निर्देश दिए। मर्करी होटल: अलार्म बजा, पर स्प्रिंकलर नहीं चला निरीक्षण के दौरान टीम मर्करी होटल के टॉप फ्लोर स्थित बार में पहुंची। टेस्टिंग के लिए स्मोक डिटेक्टर के पास धुआं किया गया। धुआं मिलते ही अलार्म तो तुरंत बजा, लेकिन स्प्रिंकलर से एक भी बूंद पानी नहीं निकला। टीम ने तीन बार जांच दोहराई, फिर भी स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं चला। सबसे बड़ी खामी यहीं मिली। आईनॉक्स के मॉलिक्यूल बार में नहीं मिला एग्जिट साइनेज गोमती नगर स्थित आईनॉक्स में टीम ने जब मॉलिक्यूल बार की जांच की, तो वहां एग्जिट साइनेज तक नहीं मिला। इमरजेंसी में बाहर निकलने का रास्ता स्पष्ट न होना गंभीर लापरवाही मानी जाती है। समय पर सुधार नहीं किया तो प्रतिष्ठान बंद कराएंगे चीफ फायर ऑफिसर अंकुश मित्तल ने कहा कि जहां कमी मिली है, वहां नोटिस भेजे जा रहे हैं। तय समय में सुरक्षा मानकों को पूरा करना होगा। नहीं तो प्रतिष्ठान बंद करने की कार्रवाई भी होगी। उन्होंने साफ कहा कि केवल उपकरण लगा देने से सुरक्षा पूरी नहीं होती। कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण और इमरजेंसी ड्रिल कराना भी उतना ही जरूरी है।
https://ift.tt/VOt5k9x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply