DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर से माघ मेला के लिए चलेंगी 400 अतिरिक्त बसें:प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के लोगों को यात्रा करने में होगी आसानी

गोरखपुर में माघ मेला 2026 को लेकर परिवहन निगम इस बार सबसे बड़े स्तर पर व्यवस्था कर रहा है। तीन जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले मेले में गोरखपुर क्षेत्र से प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के लिए कुल 400 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। हर साल माघ महीने में लाखों श्रद्धालु संगम व अन्य पवित्र नदियों में स्नान-दान के लिए आते हैं, इसलिए इस बार तैयारियां पहले से अधिक मजबूत की जा रही हैं। मौनी अमावस्या पर विशेष फोकस अभी प्रयागराज के लिए करीब 20 बसें चलती हैं, लेकिन मेला अवधि में यह संख्या बढ़ाकर लगभग 350 कर दी जाएगी। निगम के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों से काफी अधिक होगी। मौनी अमावस्या, पौष पूर्णिमा और बसंत पंचमी जैसे विशेष स्नान पर्वों पर अतिरिक्त भीड़ संभालने के लिए परिवहन निगम ने रिज़र्व बसें भी तैयार रखी हैं। जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत रूट पर भेजा जाएगा। जरूरत पर और भी बसें तैयार वाराणसी में गंगा स्नान के लिए इस बार 40 बसें चलेंगी। पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए वाराणसी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए विभाग ने सभी डिपो को निर्देश दिया है कि बसों की फिटनेस, टाइमिंग और स्टाफ की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित रहे। यदि भीड़ बढ़ी, तो रूट पर तुरंत अतिरिक्त बसें जोड़ दी जाएंगी। अयोध्या रूट पर पहली बार विशेष व्यवस्था अयोध्या रूट पर इस बार सबसे अधिक बदलाव किया गया है। सामान्य दिनों में यहां जाने वाले यात्री अधिकतर लखनऊ तक चलने वाली बसों से आगे सफर करते हैं, लेकिन माघ माह में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 10 बसें सीधे अयोध्या तक चलाई जाएंगी। ये बसें श्रद्धालुओं को न सिर्फ अयोध्या तक पहुंचाएंगी, बल्कि वापसी में भी लगातार सेवा देंगी। इसके अलावा 10 और बसें सिर्फ इसी रूट के लिए आरक्षित की गई हैं। माघ अवधि में सभी बसें बिना रुकावट के लगातार चलाई जाएंगी।


https://ift.tt/sD3UhBL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *