गोरखपुर में तिवारीपुर इलाके के व्यापारी से 1.87 लाख रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। ऑनलाइन पर्सनल लोन के चक्कर में फंसकर व्यापारी ने पैसे गंवाए। व्यापारी की तहरीर पर साइबर अपराध थाने में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सोमवार को जालसाजों के बैंक खाते की जांच पुलिस करेगी। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग निवासी मो. गुफरान अंसारी छोटा-मोटा व्यापार करते हैं। उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी। गुफरान ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया। गुफरान ने बताया कि मेरे पास फर्स्ट मनी फाइनेंस लिमिटेड से कॉल आई थी। जिसके प्रतिनिधि ने लोन स्वीकृति के बहाने अलग-अलग मदों जैसे फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस, जीएसटी, ईएमआई, एनओसी आदि के नाम पर मुझसे 1.87 लाख 7 सौ रुपये ऑनलाइन जमा कराए गए। यह राशि मैंने विभिन्न ट्रांजेक्शन आईडी के माध्यम से जमा की। इसके बाद भी मेरा लोन नहीं हुआ। इसके बाद कंपनी के संबंधित व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन नंबर बंद बताने लगा। काफी समय तक प्रयास किया कि संपर्क हो जाएगा तो मेरे पैसे वापस मिल जाएंगे। गुफरान ने बताया कि कई माह बीत जाने के बाद भी जब कंपनी से कोई संपर्क नहीं हुआ तब, साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 23 मई को डाक से एसएसपी को भी शिकायत पत्र भेजा। वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुफरान ने बताया कि कहीं से भी न्याय नहीं मिलने पर वकील से राय लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र डाला। कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज करने को आदेश जारी किया। इसके बाद साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
https://ift.tt/1RcGJot
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply