गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक 20 साल की युवती के साथ 6 लाख रुपये की साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। युवती ने बताया कि वर्क फ्राम होम जॉब के नाम पर पैसे जमा कराए। जब अधिक पैसे जमा कराने लगे तब शंका हुई। सवाल करने पर जालसाज कॉल रिसीव करना छोड़ दिए। तब जाकर शाहपुर थाने में तहरीर दी। शाहपुर थाने की पुलिस ने 7 अज्ञात खाता धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनके खाते में अलग-अलग दिनों में पैसे गए हैं। पुलिस गुरुवार को बैंक से संपर्क कर खाता धारकों का डिटेल निकलवा रही है। शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्तीनगर की शिखा गुप्ता ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ ही जॉब करना चाहती थी। इसी बीच टेलीग्राम पर उन्हें एक वर्क फ्राम होम जाॅब का ऑफर आया। जिसे देखकर संपर्क किया। एक कंपनी का नाम बताया गया। जिसमे डिपाजिट करके अच्छे मुनाफे का लालच दिया गया था। इसके बाद आइटम बूस्टिंग के नाम पर विभिन्न बैंक खाते में पैसे डिपाजिट कराए गए। इसके बाद मैंने अपने मुनाफे के बारे में पूछा और उसे निकालने की कोशिश की। तब कंपनी के कर्मचारियाें ने और पैसे जमा करने के लिए कहा। तब मुझे शंका हुआ कि मेरे साथ ऑनलाइन जालसाजी की गई है। इसके बाद मैं उनसे अपने पैसे वापस मांगने लगी। बाद में उन्होंने मुझे ग्रुप से बाहर निकाल दिया। मेरा फोन भी उठाना बंद कर दिया। मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया। इस संबंध में शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट जांच पड़ताल में भी लग गए हैं।
https://ift.tt/xvrDRPk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply