गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक 25 साल की महिला के साथ उसके भसूर और ननदोई ने शर्मनाक हरकत कर दी। महिला ने बताया- भसूर-ननदोई काफी दिनाें से छेड़छाड़ कर रहे थे। अकेला देखकर दोनों की नीयत खराब हाे गई। कमरे में घुसकर ननदोई मेरे दोनों हाथ कसकर पकड़कर होठ पर किस करने लगे। तभी भसूर आया, वह बेड पर पटकर मुझे बैड टच करने लगा। मैं जोर से चिल्लाने लगी, तब भी दोनों जबरदस्ती करते रहे। किसी तरह मैं लड़कर दोनों से खुद को बचा पाई। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जेठानी की मौत हो चुकी है। मुझे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता है। अभी नौ माह पहले मेरी शादी हुई थी। पति बाहर रहते हैं, जेठानी की भी मौत हो चुकी है। पति मेरी बात सुनते भी नहीं हैं। चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक कालोनी में रहने वाली महिला की तहरीर पर पुलिस ने भसूर और ननदोई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अब विस्तार से जानें पूरा मामला गोला थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की युवती की नौ माह पहले 2 मार्च 2025 को चिलुआताल के युवक से धूमधाम से शादी हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी में पिता ने 5.50 लाख रुपये नकद और सामान दिया था। शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वाले और पैसे लाने की डिमांड करने लगे। मेरे पति बाहर काम करते हैं। वह बीच में कुछ भी नहीं बोलते थे। पीड़िता ने बताया कि मेरी जेठानी काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। 13 सितंबर 2025 को जेठानी की मौत हो गई। जेठानी की मौत के बाद भसूर की खराब हो गई नीयत जेठानी की मौत के बाद से ही मेरे भसूर की नीयत खराब रहने लगी। जेठानी की मौत के 12 दिन ही बीते थे। 25 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे अपने कमरे में झाड़ू लगा रही थी। तभी मेरे भसूर ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया। इसके बाद मैं उनसे छूटने का प्रयास करने लगी। लेकिन उन्होंने मुझे बेड पर पटक दिया। मैंने विरोध करते हुए बोला कि चिल्लाकर सबको बुलाउंगी। इतना सुनते ही भसूर मुझे छोड़कर हाथ-पैर जोड़ने लगे। गिड़गिड़ाते हुए बोले कि प्लीज किसी से मत कहना, बहुत बदनामी होगी। परिवार के मान मर्यादा के कारण मैंने भी उस समय किसी को कुछ नहीं बताया। भसूर-ननदोई ने मिलकर रेप की कोशिश की इस घटना के बाद मैं काफी सतर्क रहने लगी। हमेशा अपना कमरा बंद करके रहती थी। 14 नवंबर को मेरे ननदोई घर आए थे। भसूर के साथ बैठकर वो बातें कर रहे थे। सुबह करीब 9 बजे अचानक भसूर और ननदोई मेरे कमरे घुस गए। मैं अभी कुछ समझ पाती, ननदोई मेरे दोनों हाथों को कसकर पकड़ लिया, इसके बाद मेरे होठों पर किस करने लगे। उन्होंने अपने मुंह से मेरे होठ को इतने तेजी से पकड़ा था कि मैं छुड़ा भी नहीं पा रही थी। तभी अचानक भसूर में आ गए। भसूर ने मुझे उठाकर बेठ पर पटक दिया। पेट पर चढ़कर बैठ टच करने लगे। मैं बिल्कुल असहाय हो गई, हिल भी नहीं पा रही थी। काफी संघर्ष के बाद ननदोई की पकड़ ढीली होने पर मैंने जोर लगाया, तब जाकर दोनों के चंगुल से छूट पाई। इस घटना के बाद से ही मैं बहुत भयभीत हूं। मुझे आशंका थी कि अब मेरी हत्या भी हो सकती है। ननदोई और भसूर अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे जान से मार सकते हैं। इसके बाद मैंने अपने मायके में सारी बात बताई। मायके वालों से बात होने पर थाने पर तहरीर दी। चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर शनिवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस मामले की जांच पड़ताल करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/LK4mnR9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply