गोरखपुर में सुबह नेवल वेटरन्स ने नौसेना दिवस के अवसर पर भव्य और अनुशासित कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन भारतीय नौसेना की गौरवशाली परंपराओं को याद करने और देश के शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम ने नौसेना परिवार की एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। दरअसल, सवेरे 6:30 बजे नंदा नगर पुलिस चौकी पर मस्टर के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वरिष्ठ वेटरन्स ने सभी सदस्यों को संक्षिप्त निर्देश दिए। इसके बाद 6:40 बजे नंदा नगर पुलिस चौकी से गुरूंग चौक तक वेटरन्स ने अनुशासित मार्च पास्ट किया। यह मार्च पास्ट नौसेना की सेवा, अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक रहा। वेटरन्स की संगठित उपस्थिति ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और नौसेना परिवार की एकजुटता को दर्शाया। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि और भावपूर्ण मौन गुरूंग चौक पर वेटरन्स युद्ध शहीदों के स्मारक पर पहुँचे और सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वेटरन्स की गंभीर और अनुशासित उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। श्रद्धांजलि के बाद 7:10 बजे सभी वेटरन्स ने समूह फोटो खिंचवाया, जो नौसेना परिवार की एकजुटता और अनुशासन का प्रतीक बनी। 7:15 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ, लेकिन नौसेना और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना सभी में लंबे समय तक बनी रही। बड़ी संख्या में वेटरन्स ने दिया सहयोग इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेवल वेटरन्स शामिल रहे। प्रमुख उपस्थित सदस्य थे विनोद कुमार पांडेय (अध्यक्ष), राजू सिंह (सचिव), धीरेंद्र यादव (सचिव), विपिन यादव, अजय मधेशिया, दिलीप दुबे, नागेंद्र यादव, सुभाष, प्रेम चंद्र पांडेय, संदीप सिंह और आर.के. सिंह। इसके अलावा अनेक अन्य वेटरन्स ने भी कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी की सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
https://ift.tt/t6xw8GQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply