गोरखपुर में नेवल वेटरन्स ने पादरीबाज़ार स्थित श्री राम मैरिज लॉन में नेवी डे 2025 का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेवल वेटरन्स, उनके परिवार, बच्चे और सम्मानित अतिथि पहुंचे। पूरे आयोजन में अनुशासन, गरिमा और एकजुटता की स्पष्ट झलक दिखाई दी। समारोह की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन और मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता, आईआरपीएस, चेयरमैन- रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी), उत्तर पूर्व रेलवे को मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि नेवी डे का उद्देश्य वेटरन्स के योगदान को याद करना और युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा अनुशासन और देशभक्ति
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों और परिवारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। बच्चों ने देशभक्ति गीत, देश सेवा पर आधारित समूह नृत्य और छोटी प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों ने माहौल को भावनात्मक और गर्व से भर दिया। परिवारों द्वारा किए गए कार्यक्रमों में नेवी जीवन की चुनौतियों और गौरव का उल्लेख भी किया गया। दर्शकों ने प्रस्तुतियों को तालियों से सराहा। नेवल वेटरन्स ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए-किस तरह समुद्री सीमाओं की रक्षा, आपदा के समय राहत कार्य और कठिन परिस्थितियों में टीमवर्क ने उन्हें मजबूत बनाया। इन अनुभवों ने युवाओं को प्रेरित किया और परिवारों को गौरवान्वित महसूस कराया। वीर नारियों का सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण
समारोह में विशेष रूप से ‘वीर नारियों’ को सम्मानित किया गया। मंच से उनके साहस, धैर्य और परिवार के एक सदस्य के राष्ट्र सेवा में योगदान के महत्व को बताया गया। हर वीर नारी को सम्मान प्रतीक और प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर बुलाया गया। उपस्थित लोगों ने उन्हें खड़े होकर सम्मान दिया। वेटरन्स की बड़ी संख्या में रही मौजूदगी
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ और युवा नेवल वेटरन्स मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शामिल थे-विनोद कुमार पाण्डेय (अध्यक्ष), राजू कुमार सिंह (सचिव), धीरेंद्र यादव (उप सचिव), विपिन यादव, अजय मधेशिया, अशोक मौर्य, दिलीप दुबे, प्रमोद तिवारी और अन्य वेटरन्स। सभी वेटरन्स ने आयोजन की सराहना की और बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी सहयोग, जुड़ाव और जज़्बा मजबूत होता है।
https://ift.tt/rTW2FYu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply