DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में निकली भव्य राम बारात:सैकड़ों श्रद्धालु बाराती बने, ढोल-नगाड़े के साथ नाचते-गाते पहुंचे कथा स्थल

गोरखपुर के राधा रानी सेवा संस्थान की ओर से सीताराम विवाह का भव्य आयोजन हुआ। इस शुभ अवसर पर राम बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें राम- सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और महादेव और हनुमान के रूप में सजे बच्चों की मोहक झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। सबसे पहले वर पक्ष की ओर से भगवान राम की आरती और पूजन की गई। उसके बाद बारात आगे बढ़ी। सड़क पर निकले इस बारात यात्रा का नजारा देखते बन रहा था। हर कोई बस देखते ही रह जा रहा था। वर पक्ष अजय कुमार वर्मा की देख-रेख भक्तों ने ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ भगवान राम को रथ पर बैठाया और आगे- आगे नाचते-गाते चलते रहे। रथ पर भगवान राम के तीनों भाईयों के साथ भक्त हनुमान और भगवान शिव भी मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस दिव्य बारात में शामिल हुए। जगह- जगह लोगों इस बारात में भगवान राम के दर्शन किए और पुष्पवर्षा से स्वागत किया। यह यात्रा घंटाघर से मदरसा चौराहा, सराय से बसंतपुर के राम जानकी मंदिर होते हुए हाल्सी गंज जा कर रुका। जहां वधू पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया। वधू पक्ष ने किया स्वागत वधू पक्ष के कर्ताधर्ता प्रदीप कुमार वर्मा ने परिवार के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न महादेव और भक्त हनुमान के फूलों की वर्षा और आरती वंदन करके झांकी का अभिवादन करते हुए कथा स्थल पर ले गए। गीतों के माध्यम से हुआ कथा का वर्णन कथा स्थल पर चौधरी गली जायसवाल कटरा के प्रांगण में कथा व्यास मृदुलानंद शास्त्री के मुखारविंद की ओर से प्रभु श्री राम और सीता विवाह का सुंदर कथा का को गीतों के माध्यम से वर्णन किया गया। जब राम ने तोड़ी धनुष कथा प्रसंग में भगवान राम ने विश्वामित्र के आदेश के पर धनुष भंग करके राजा जनक का चिंता दूर किया। जिसके बाद माता सीता सखियों के साथ आई और भगवान राम को वरमाला पहनाया। जिसके बाद पूरा परिसर ‘जय सियाराम’ के जयघोष से गूंज उठा। इस पल की साक्षी पूरी सृष्टि बनी। सभी देवता ब्रह्मा, शंकर, हनुमान, इंद्र और कथा स्थल पर आए हुए सैकड़ों श्रद्धालु ने पुष्पों की वर्षा करते हुए सीताराम का विवाह का आनंद बेहद ही उत्साह से मनाया। भव्य विवाह आयोजन में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने उत्सव के साथ-साथ महाप्रसाद भंडारा भी ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन वर्मा, कोषाध्यक्ष कन्हैया वर्मा, प्रबंधक धीरज वर्मा, संतोष, प्रमोद, धीरज सोनी,कामेश्वर, शंकर, विशाल, प्रदीप, अजय, तारकेश्वर, बिंदु सरस्वती सलोनी के साथ-साथ सैकड़ों श्रद्धालु जिनमें महिलाएं, बच्चे सहित अभी वग के लोग शामिल रहे।


https://ift.tt/PpibksE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *