गोरखपुर के कोतवाली इलाके में शनिवार सुबह 6 बजे बंद दो मंजिला मकान में आग लग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर स्टेशन गोलघर की टीम ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। बंद घर में बिजली कनेक्शन भी नहीं था। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। कोतवाली थाने की पुलिस जांच कर रही है। काेतवाली क्षेत्र के जटाशंकर के पास एक घर में काफी दिनों से ताला लगा हुआ है। यहां कोई रहता नहीं है। इस वजह से बिजली का कनेक्शन भी नहीं लिया गया है। भोर में अचानक बंद घर से काला धुआं निकलता देख आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस और फायर स्टेशन गोलघर को सूचना दी। सुबह करीब 6:50 बजे सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम 15 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आबादी वाले इलाके में मकान होने की वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। बंद पड़े दो मंजिला मकान के प्रथम तल पर एक कमरे में आग लगी थी। फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से पम्पिंग करके आग को आधे घंटे के अन्दर काबू पा लिया। आग से मकान में ड्रम, बक्शा व बक्शे में पड़े रजाई, गद्दा इत्यादि जल गया। मकान के अन्य हिस्से को सुरक्षित बचा लिया गया। इसमे कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश चार भाई हैं। पहले चारो भाई के साथ यहीं पर रहते थे। अब जटाशंकर में ही चारों भाइयों ने अलग-अलग मकान बनवा लिया है। इस मकान में ताला बंद रहता है। फायर स्टेशन गोलघर के इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/A1kXhEC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply