गोरखपुर के खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलने जा रहा है। 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक गोरखपुर में देशभर के 45 टीमों के युवा पहलवान हिस्सा लेंगे। अवसर होगा 69वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता (ग्रीको रोमन, बालक वर्ग) के मेजबानी की। यह मेजबानी इस बार गोरखपुर को मिली है और यह आयोजन वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में संपन्न होगा।
प्रदेश में योगी सरकार के खेल प्रोत्साहन नीतियों के चलते खिलाड़ियों को नियमित मंच मिल रहा है। गोरखपुर में बढ़ती सुविधाओं को देखते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया ने इस वर्ष 7 राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश को चुना है। कुश्ती की दो प्रतियोगिताएं पूर्वांचल में होने जा रही हैं। ग्रीको रोमन कुश्ती गोरखपुर में होगी जबकि फ्री स्टाइल कुश्ती बलिया में आयोजित होगी। पिछले साल गोरखपुर को अंडर-14 राष्ट्रीय फ्री स्टाइल स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी मिली थी। गोरखपुर में होने वाली इस प्रतियोगिता का संयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से किया जाएगा। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा सतीश सिंह का कहना है कि गोरखपुर में होने वाली प्रतियोगिता में अंडर-17, अंडर-19 के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 45 टीमें आ रही हैं। इसमें 1100 से अधिक प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। युवा पहलवानों की संख्या 800 होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के रहने, भोजन और परिवहन की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नामित किए गए हैं।
https://ift.tt/2ZPSbea
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply