गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित मुगलाहा कॉलोनी के हालात जब तीन महीने से लगातार बिगड़ते गए और गंदगी, बदबू, जलभराव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया, तब यहां के परिवारों ने अपनी परेशानी दैनिक भास्कर तक पहुंचाई। शिकायत मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। रिपोर्टर के पहुंचते ही कॉलोनी के लोग एक-एक कर सामने आए और उन्हें सड़क पर भरे गंदे पानी, कीचड़, बदबू और अनदेखी की पूरी कहानी दिखाई। दरअसल, कॉलोनी की मुख्य सड़क पर गंदे नाले का पानी हमेशा भरा रहता है। रिपोर्टर ने खुद देखा कि रास्ते में कदम रखने की भी जगह नहीं है। अलग-अलग जगहों पर जमा कालीच-भरा पानी इतना बदबूदार है कि कुछ मिनट खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है। करीब 60–70 घरों के लगभग 200 से ज्यादा लोग इसी हालत में रोज गुजर रहे हैं, लेकिन नगर निगम से लेकर जनप्रतिनिधियों तक किसी ने अब तक संज्ञान नहीं लिया। दूसरी कॉलोनियों का भी आ रहा गंदा पानी लोगों ने रिपोर्टर को बताया कि तीन महीने पहले नाली तो बना दी गई, लेकिन उनके घरों की नालियों को उसमें जोड़ा ही नहीं गया। इसके उलट, पास की नई कॉलोनी का गंदा पानी इसी नाली में मोड़कर डाल दिया गया। स्थिति और खराब तब हो गई जब नाली का ढलान उल्टी दिशा में निकला-जिससे पानी बहने के बजाय वापस सड़क पर फैलने लगा। रिपोर्टर को कई जगहों पर पानी उफनते और सड़क पर लौटते हुए दिखाया गया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को सड़क किनारे रखी पतली लकड़ी पर बैलेंस बनाकर गुज़रना पड़ता है। कई बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं-यह बात लोगों ने रिपोर्टर को उसी जगह खड़ा कर बताई, जहां कीचड़ अभी भी ताज़ा था। रात होते ही अंधेरा और जलभराव मिलकर हालात और खतरनाक बना देते हैं। बाइक सवार आए दिन फिसलते हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं।
https://ift.tt/t72gaAK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply