गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता-2025 (ग्रीको रोमन कुश्ती) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने 17 और 19 आयु वर्ग के विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। CM ने कहा कि खेलों के माध्यम से न सिर्फ शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुण भी विकसित होते हैं। इसलिए सरकार खेलों को नीति के केंद्र में रखकर सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचा रही है। शिक्षा के साथ खेलों को बराबर महत्व देने पर जोर CM योगी ने कहा कि खेल समय बर्बाद करने का नहीं, बल्कि जीवन निर्माण का सबसे प्रभावी माध्यम है। भारतीय दर्शन हमेशा से ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन’ की अवधारणा पर आधारित रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा पीढ़ी की फिटनेस बेहद महत्वपूर्ण है। इसी कारण स्कूलों और कॉलेजों में खेलों को शिक्षा जितना ही महत्व दिया जाना चाहिए। हर जनपद में स्टेडियम, हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम बन रहा मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में खेल ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार व्यापक स्तर पर काम कर रही है। हर जनपद में एक स्टेडियम और हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 राजकीय कॉलेजों में मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, जिनमें प्रति कॉलेज लगभग 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं। गोरखपुर और महाराजगंज के राजकीय कॉलेजों में भी मिनी स्टेडियम निर्माणाधीन है। इसके अलावा स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों को 25,000 रुपये, माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों को 5,000 रुपये और जूनियर हाई स्कूलों को 10,000 रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं। CM ने कहा कि “बच्चा खेलेगा तभी खिलेगा”, और यही उसका भविष्य मजबूत करेगा। गेम्स में पदक लाने का संकल्प लें युवा खिलाड़ी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए CM योगी ने कहा कि अहमदाबाद में होने वाले 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स देश के लिए बड़ा अवसर हैं। आज अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में खेल रहे खिलाड़ी आने वाले वर्षों में देश की पहचान बन सकते हैं।
https://ift.tt/LRiPylK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply