DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में गर्भवती महिलाओं का होगा शीघ्र पंजीकरण:CMO ने स्टाफ को प्रशिक्षित कर गुणवत्तापूर्ण मातृ-सेवा के दिए निर्देश

गोरखपुर के कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक कैम्पियरगंज की CHO और ANM के लिए आयोजित अभिमुखीकरण कार्यक्रम में CMO डॉ. राजेश झा ने गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गर्भावस्था का पता चलते ही शीघ्र पंजीकरण और पूरी अवधि में कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच कराना अनिवार्य है, ताकि जच्चा–बच्चा दोनों सुरक्षित रहें। CMO ने बताया कि समय पर पंजीकरण से फोलिक एसिड व आयरन की दवाएं उपलब्ध कराना आसान होता है और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की समय रहते पहचान हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, वजन, पेट की जांच और यूरिन जांच हर गर्भवती के लिए अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। किसी भी जांच में खतरा दिखे तो गर्भवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा जाए। आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश
CMO ने CHO और ANM से कहा कि अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता लक्ष्य दंपति से लगातार सम्पर्क में रहें और उन्हें शीघ्र पंजीकरण का महत्व समझाएँ। उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ने से परिवार स्वयं पंजीकरण के लिए आगे आएंगे। गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग पर बल
डॉ. झा ने निर्देश दिया कि तीस वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की साल में कम से कम एक बार मधुमेह और रक्तचाप की स्क्रीनिंग कराई जाए, ताकि गंभीर रोगों की समय रहते पहचान की जा सके। CMO ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिले में चल रहे ‘टीका उत्सव’ व ‘आयुष्मान भारत’ अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की साफ-सफाई और वीएचएसएनडी सत्रों में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में यह अधिकारी और संस्थाएं मौजूद
कार्यक्रम में ACMO आरसीएच डॉ. एके चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, मैटरनल हेल्थ कंसल्टेंट डॉ. सूर्य प्रकाश, बीपीएम मो. अकीब, बीसीपीएम आदिल फखर सहित डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और यूएनडीपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


https://ift.tt/dCqIahg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *