DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारी शुरू:गोरखनाथ मंदिर रोड पर 15 जगह पार्किंग चिन्हित, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

गोरखपुर में जनवरी में खिचड़ी मेला को देखते हुए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। गोरखनाथ मंदिर के तरफ जाने वाले मार्गों पर 15 जगह पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र डा. एस चनप्पा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने चार पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने भगवती इंटर कालेज, पुल के पहले आरपीएफ परिसर, पुल के पार दांए तरफ खाली मैदान समेत उन प्रमुख स्थलों का जायजा लिया। जहां मेले के समय भारी भीड़ उमड़ती है। उन्होंने कहा कि पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन को व्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। डीआइजी एस चनप्पा ने पार्किंग में प्रवेश और निकास मार्ग, बैरिकेडिंग, दिशा संकेतक, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके साथ ही गश्त व्यवस्था को मजबूत करने और यातायात संकेतों को पहले से दुरुस्त कर लिया जाए। वहीं एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि खिचड़ी मेला के दौरान शहर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में पार्किंग क्षेत्रों में अनुशासित वाहन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के साथ स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैयार रखा जाए। इस दौरान अधिकारियों ने पार्किंग स्थलों पर साफ-सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की भी जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान किसी भी स्थान पर अव्यवस्था, भीड़भाड़ या जाम की स्थिति न बने, इसकी तैयारी पहले से पूरी कर लें। इसके अलावा जहां लाइट समेत अन्य की कमी है उसे संबंधित विभाग से बात कर पूरा करा लें।
यहां बनाया गया है पार्किंग स्थल भगवती महिला महाविद्यालय परिसर, आरपीएफ ग्राउंड, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल दुर्गाबाड़ी रोड, गोरखनाथ पुल के उत्तरी किनारा के बगल में खाली जमीन, मानसरोवर मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान, लेबर तिराहा से रामनगर तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ, बागीचा पार्किंग नथमलपुर गोरखनाथ, औद्योगिक क्षेत्र मोड़ से रामनगर तिराहा सड़क के दोनों तरफ, एमपी पालीटेक्निक के पास शांतिवरम लान, महानगर गर्ल्स इंटर कालेज के अलावा दो और प्राइवेट जमीन को स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस के वाहनों की पार्किंग के लिए मेवालाल गुरुकुल स्कूल गोरखनाथ गेट नंबर चार के सामने का स्थल चिन्हित है। यहां पर बाहर से आने वाले बस, चार पहिया, बाइक समेत अन्य वाहनों की पार्किंग होगी। खिचड़ी मेले के पहले यहां पर लाइट समेत अन्य सुविधाओं को पूरा किया जाना है।


https://ift.tt/KoOY9ft

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *