गोरखपुर की लड़कियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गोरखपुर मंडल की दमदार बालिका वॉलीबॉल टीम ने हाल ही में चित्रकूट में आयोजित दीनदयाल उपाध्याय वॉलीबॉल स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में, गोरखपुर की ‘फायर ब्रांड’ खिलाड़ियों ने विरोधी अयोध्या मंडल की टीम को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें सीधे तीन सेटों में करारी शिकस्त दी। मैच का स्कोर गोरखपुर के पक्ष में 25-15, 25-12, 25-22 रहा। यह जीत न केवल टीम के लिए बल्कि पूरे मंडल के लिए गौरव का पल बन गई है। कप्तान मालविका और पलक सिंह ने दिया जबरदस्त परफॉर्मेंस इस ऐतिहासिक जीत में गोरखपुर मंडल की कप्तान मालविका द्विवेदी और पलक सिंह का खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा। दोनों खिलाड़ियों ने कोर्ट पर गजब का तालमेल और आक्रामक खेल दिखाते हुए टीम को जीत को सुनिश्चित किया। उनके शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि गोरखपुर की लड़कियां किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। खिलाड़ी और अधिकारियों ने दी बधाई
टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर जिला वॉलीबॉल संघ गोरखपुर के सचिव बैजनाथ मिश्र ने खुशी व्यक्त की और टीम को बधाई दी। इसके अलावा, आर.एस.ओ. गोरखपुर आले हैदर, कुमार मिश्र, अजय राय, रवीन्द्र नाथ दुबे, रमेश राय, श्याम नारायण शुक्ला, बृजेश यादव, और कोच अनिकेश गौड़ सहित कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वाले खिलाड़ियों में रिया त्रिपाठी, आकांक्षा पांडेय, श्रेया सिंह, राजवीर चौधरी, अभिषेक, अमित बच्चन, रमन सिंह, संदीप पुंडीर, और शिवम सौरभ मिश्रा भी शामिल थे, जिन्होंने टीम की उपलब्धि पर गर्व महसूस किया।
https://ift.tt/YHZg7AD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply