DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर पुलिस बनी मसीहा:पति-पत्नी के टूटते रिश्ते को बचाया, परिवार परामर्श केंद्र पर की काउंसलिंग

गोरखपुर में महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक परिवार को बिखरने से बचा लिया गया। केंद्र के सदस्यों की आपसी सूझबूझ और उचित काउंसलिंग से पति-पत्नी के रिश्ते को न सिर्फ पटरी पर लाया गया, बल्कि उनके बीच के मनमुटाव को दूर कर उन्हें हंसी-खुशी एक कर दिया गया। ​आपसी तालमेल से दूर हुआ मनमुटाव
कुछ समय पहले बबीता और गिरजेश के आपस में विवाद बढ़ जाने के कारण शिकायत लेकर थाने पहुंचे। उनकी समस्या जानने के बाद पुलिस टीम ने उनके रिश्ते को बचाने का प्रयास किया। ​परिवार परामर्श केंद्र में उनके वैवाहिक जीवन में आई कड़वाहट को दूर करने के लिए लगातार काउंसलिंग की गई। परामर्श केंद्र की टीम के प्रयासों से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव पूरी तरह से समाप्त हो गया। दोनों पक्षों के परिवार को भी समझा-बुझाकर इस रिश्ते को फिर मजबूत किया गया। काउंसलिंग के बाद बबीता और गिरजेश, बिना किसी दबाव के एक-दूसरे के साथ रहने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गए। उन्होंने यह संकल्प लिया है कि अब वे अपनी सारी जिम्मेदारियां मिलकर निभाएंगे और अपने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करेंगे। ​इस संवेदनशील मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने में परिवार परामर्श केंद्र की टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। केंद्र ने काउंसलर डॉ. विकास रंजन मणि त्रिपाठी, अवनीश चौधरी, परिवार परामर्श केंद्र के उप निरीक्षक विनीत यादव, आरक्षी अनीता यादव, अंतिमा तिवारी, और शिखा की प्रतिबद्धता और प्रयासों की सराहना की है।


https://ift.tt/JgfbB8I

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *