पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक विस्तार किया है। यह ट्रेन 27 नवंबर की रात गोरखपुर से चलकर अगले दिन 28 नवंबर को सीधे इज्जतनगर पहुंचेगी। इससे पहले 23 नवंबर को जारी अधिसूचना में 24 नवंबर से होने वाला मार्ग विस्तार निरस्त कर दिया गया था। मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, गोरखपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 15009 गोरखपुर से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह 28 नवंबर को लखीमपुर सुबह 08:50 बजे, गोला 09:17 बजे और मैलानी 10:00 बजे पहुंचेगी, जिसके बाद दोपहर 12:45 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 15010 इज्जतनगर से दोपहर 03:10 बजे रवाना होगी। यह मैलानी से शाम 06:05 बजे, गोला गोकर्णनाथ से 06:30 बजे, लखीमपुर से 07:03 बजे, हरगांव से 07:22 बजे और सीतापुर से 07:52 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रेलवे की ओर से जारी मार्ग विस्तार की अधिसूचना के मुताबिक, ट्रेन संख्या 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर का इज्जतनगर तक विस्तार होने के बाद यह ट्रेन डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के बीच निरस्त रहेगी। अर्थात, विस्तार के बाद यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन नहीं जाएगी और इसका रिवर्सल भी डालीगंज में ही होगा। जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के मुताबिक, ट्रेन शेड्यूल में दिक्कत की वजह से पहले विस्तारीकरण को आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि जब समय निर्धारित हो जाएगा तो समस्याएं कम हो जाएंगी।
https://ift.tt/h7IuejB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply