DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर के बाल सुधार गृह से फरार किशोर पकड़े गए:पुलिस ने दो दिन में ढूंढ निकाला, कागजी कार्रवाई के बाद भेजा गया हिरासत में

गोरखपुर के शिवपुर सहबाजगंज स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार सुबह फरार हुए दोनों किशोरों को पुलिस ने दो दिनों के भीतर ढूंढ निकाला। फरारी के तुरंत बाद शुरू किए गए तलाशी अभियान में गुलरिहा और खोराबार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल रही। शनिवार को एक किशोर पकड़ा गया था, जबकि सोमवार को दूसरे को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने दोनों को जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर दोबारा बाल सुधार गृह में भेज दिया है। ड्यूटी बदलने के दौरान हो गए फरार घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई, जब सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी बदल रही थी। इसी दौरान दोनों किशोरों ने मौका साधा और पूजा घर के दरवाजे का रॉड खोलकर बाहर निकल भागे। रोजाना होने वाली गिनती में जब दोनों नहीं मिले, तब बाल सुधार गृह प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। फरार हुए किशोरों में से एक पर पिपराइच थाने और दूसरे पर खोराबार थाने में दर्ज मामलों में आरोप थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने देर नहीं की और खोराबार–गुलरिहा इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया। विशेष टीमों को किशोरों के संभावित ठिकानों पर भेजा गया। मोहल्लों, मुख्य रास्तों और गांवों में पुलिस ने सघन जांच की। लोगों से भी पूछताछ कर उनके बारे में सुराग इकट्ठे किए गए। पहला किशोर उसी दिन घर से मिला तलाशी अभियान के दौरान गुलरिहा पुलिस की टीम ने शनिवार शाम पिपराइच इलाके में पहले किशोर को उसके घर से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने फरारी में इस्तेमाल की गई जानकारी पुलिस को बताई। इसके बाद दूसरे किशोर की तलाश और तेज कर दी गई। सोमवार सुबह पुलिस को उसके खोराबार क्षेत्र में होने की सूचना मिली। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे भी काबू कर लिया। कानूनी कार्रवाई पूरी कर फिर भेजा गया बाल सुधार गृह दोनों किशोरों को पकड़ने के बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की। मेडिकल परीक्षण के साथ आवश्यक कागजी कार्रवाई कर उन्हें दोबारा बाल सुधार गृह में दाखिल किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, फरारी के दौरान दोनों किशोर कहीं बाहर नहीं गए, बल्कि अपने परिचित स्थानों में ही छुपे हुए थे। सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल
घटना के बाद बाल सुधार गृह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि फरारी की पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सीसीटीवी की स्थिति, दरवाजों की मजबूती और गश्त व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उद्देश्य यह है कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सिस्टम को और अधिक सख्त बनाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद बाल सुधार गृह में मौजूद सभी किशोरों की निगरानी बढ़ाई जाएगी। समय-समय पर होने वाली गिनती को और सख्ती से किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा गार्डों की जिम्मेदारियों को भी स्पष्ट रूप से तय किया जाएगा, ताकि कोई भी बच्चा निगरानी से बाहर न जा सके।​​​​​​​


https://ift.tt/hn0WDbq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *