गोंडा जिले के टॉमसन इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं है। जहां देर रात तक नवविवाहित जोड़ों को शादी का सामान नहीं मिल पाया, जिसके कारण उन्हें मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लाइन में लगकर सामान लेना पड़ा। देर रात टॉमसन इंटर कॉलेज मैदान से सामने आई तस्वीरों में नवविवाहित जोड़े सामान लेने के लिए भीड़ लगाए हुए दिखे। इस दौरान लोगों के बीच बहस और विवाद भी हुआ। इस कार्यक्रम में 395 हिंदू और मुस्लिम जोड़ों का विवाह कराया गया था जिन्हें सामानों का वितरण शादी के समय ही किया जाना था। लेकिन शादी के समय ना करके बाद में वितरण किया गया जिसके चलते यह दिक्कतें हुई है इन अव्यवस्थाओं के कारण गोंडा के समाज कल्याण विभाग पर सवाल उठ रहे हैं कि समय पर सामान वितरण की व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी। सामान लेने के बाद कई जोड़ों को देर रात 10 से 25 किलोमीटर दूर अपने घरों तक पहुंचने के लिए 500 से 1000 रुपये में ई-रिक्शा बुक करना पड़ा। समाज कल्याण विभाग द्वारा देर रात तक सामान वितरण जारी रहा, जिसमें काफी अव्यवस्थाएं रहीं। 4 तस्वीरें देखिए… गोंडा जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पंजीकृत जोड़ों की संख्या अधिक होने के कारण सामान वितरण में देरी हुई, लेकिन सभी को सामान वितरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 511 लोग पंजीकृत थे, जिनमें से 395 जोड़ों का विवाह हुआ। इन 395 जोड़ों में 82 मुस्लिम समाज के जोड़े भी शामिल थे। सभी को सारा सामान दे दिया गया है किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी गई है सभी लोग अपने-अपने घरों को सकुशल पहुंच गए हैं।
https://ift.tt/uAYNkCH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply