DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में BLO ने जहर खाया:गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, अधिकारियों पर दबाव का आरोप

गोंडा जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा के सहायक अध्यापक और बीएलओ विपिन यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में नवाबगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, गोंडा सदर एसडीएम अशोक कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने विपिन यादव का हालचाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने लखनऊ में उनके इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की और एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें लखनऊ भेजा गया। इलाज के दौरान सहायक अध्यापक विपिन यादव का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर तरबगंज एसडीएम, नवाबगंज बीडीओ और लेखपाल द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसी परेशानी के कारण उन्होंने जहर खाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी सीमा यादव उनसे पूछताछ करती दिख रही हैं। इस पूरे मामले पर गोंडा की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सहायक अध्यापक विपिन यादव कुछ पारिवारिक कारणों से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर दबाव बनाने के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। मामले की जांच की जा रही है पारिवारिक माहौल में यहां पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। किसी भी कर्मचारी के ऊपर किसी भी व्यक्ति के ऊपर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है। विपिन यादव और उनके परिजनों को इस तरीके का बयान देने के लिए लोगों द्वारा उकसाया गया है। विपिन यादव के बूथ पर 700 के करीब वोट था 350 गणना प्रपत्र इनके द्वारा अभी तक भरा जा चुका है यह कार्य भी अच्छा कर रहे थे उनके ऊपर कोई दबाव नहीं बनाया गया है। इन्हें बीएलओ ड्यूटी से भी हटा दिया गया है पत्नी कि पूरे प्रकरण में भूमिका संदिग्ध है उसकी भी जांच कराई जा रही है। कल देर शाम इन्होंने जहर खाया है पूरा प्रशासन इलाज में लगा हुआ है।


https://ift.tt/tMCKova

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *