गोंडा जिले में बीती रात एक सड़क हादसे में मिनिरल वाटर प्लांट संचालक व्यापारी 27 वर्षीय व्यापारी नितिन मिश्र की मौत हो गई है। उनका दोस्त अरुण मिश्र (25) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के अग्रसेन चौराहे से रेलवे स्टेशन मोड़ के पास हुई है। पुलिस इस पूरी घटना को अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा मानकर जांच कर रही है। हालांकि अब मृतक के परिजनों ने इसे सोची-समझी साजिश के तहत हत्या करार दिया है। नितिन के पिता शंकर दयाल मिश्रा और चाचा सुरेश मिश्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने जानबूझकर उनके बेटे को टक्कर मारी। चाचा सुरेश मिश्रा के अनुसार, नितिन और अरुण बुधवार रात करीब 11:30 बजे अपने एक दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे, जिसे पंजाब जाना था। स्टेशन पर दोस्त को छोड़ने के बाद, जैसे ही वे बाइक से गेट के पास निकले, सामने से आ रही एक सफारी गाड़ी ने उन्हें रोक लिया। सफारी सवार युवकों से पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद, आधा दर्जन सफारी सवार युवकों ने नितिन और अरुण पर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां नितिन मिश्र ने दम तोड़ दिया। घायल अरुण मिश्रा का इलाज जारी है। पुलिस ने नितिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/BvunGsZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply