गोंडा जिले में पत्नी के वियोग में एक सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नगर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में 35 वर्षीय विक्रम उर्फ कुन्नु ने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों ने सुबह जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया और वह नहीं खुला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो विक्रम उर्फ कुन्नु फांसी पर लटके मिले। बताया जा रहा है कि विक्रम गोंडा नगर पालिका में सफाईकर्मी थे। उनकी शादी रानी पुरवा की पिंकी से हुई थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिसके चलते पिंकी तीन महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद से विक्रम लगातार परेशान चल रहे थे। विक्रम के दो बेटे और दो बेटियां हैं। मां के चले जाने के बाद विक्रम ही बच्चों की देखभाल कर रहे थे। बच्चों की परवरिश के कारण भी वह लगातार तनाव में थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं मृतक की मां शोभा ने बताया कि मेरा बेटा यही काशीराम कॉलोनी में रहता है और गोंडा नगर पालिका में सफाई कर्मी का काम करता है मैं और उनकी एक बड़ी वाली बेटी मेरे साथ मनकापुर में रहती है। मेरे बेटे की शादी रानीपुरवा में हुई थी पत्नी में और इनमें दोनों में बन नहीं रही थी झगड़ा आए दिन होता रहता था इसी कारण वह इनको छोड़कर के चली गई है। शराब पीकर के वह दिन भर लेटर ही लिखता रहता रहता था दारू डेली पिता है यह तो मुझे पता ही है। मैं आईटीआई कॉलोनी मनकापुर में रहती हूं रक्षाबंधन से पहले मैं मिलने यहां पर अपने बेटे से आई थी उसके बाद मैं नहीं आई हूं। तीन-चार दिन से मेरे पास मेरा बेटा विक्रम फोन नहीं करता था आज सुबह हमको जानकारी मिली इसके बाद में उनकी बेटी के साथ यहां पर आई हूं। वहीं नगर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह ने बताया कि पत्नी के छोड़कर जाने के बाद ही लगातार परेशान चल रहा था इसी के कारण इसने अपने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटक कर के जान दे दिए शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले को लेकर के नगर कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/qd4ItvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply