गोंडा जिले के रघुकुल विद्यापीठ में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का शुभारंभ हो गया है। गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 1000 से अधिक बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह और गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने फीता काटकर और बच्चों से परिचय प्राप्त कर इसका उद्घाटन किया है। इस स्पर्धा में कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद और वॉलीबॉल सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। पहले दिन 400 मीटर, 800 मीटर, 1200 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि उनके माध्यम से पूरे सदर विधानसभा के विभिन्न गांवों के 1000 से अधिक बच्चों का अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पंजीकरण कराया गया है। प्रतियोगिता स्थल पर डॉक्टरों की एक टीम भी तैनात की गई है, ताकि किसी भी खिलाड़ी को दिक्कत होने पर तत्काल उपचार मिल सके। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिताओं का संचालन सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के लिए कोच और रेफरी भी लगाए गए हैं। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 27 नवंबर को समाप्त होगी, जहां विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लाना है। इस अवसर पर गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, गोंडा झंझरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, सदर भाजपा विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुशील शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चकसड़ शिवम तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खिलाड़ी मौजूद रहे।
https://ift.tt/U5uxoGY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply