गोंडा जिले में एक ईंट भट्टे के ऑफिस में सो रहे मुनीम की हत्या कर दी गई। देर रात धारदार हथियार से गला रेता। गले के अलावा गाल पर काटने का गहरा घाव है। ऑफिस के बरामदे से चीखने की आवाज सुनते ही भट्ठे पर काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ मुनीम को अयोध्या मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव में बीती रात करीब एक बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ मनकापुर और थाना अध्यक्ष छपिया द्वारा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही साथ मृतक राम सजीवन वर्मा का अयोध्या में ही पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसिन दहलवा गांव के राम सजीवन वर्मा (40) गोंडा में पवन मार्का ईंट भट्टे पर मुनीम का काम करते थे। भट्ठा मालिक मामा काशी राम वर्मा ने बताया कि वारदात रात 12 से 1 बजे के बीच की है। रात में यहां के बाद अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गए रात में इलाज के अलावा कुछ हम लोगों को दिखाई नहीं दे रहा था, इसीलिए हम लोग लेकर के वहां चले गए थे। गड़ासे और बांके से गला काटकर हत्या की गई है। एक गले और एक गाल पर घाव है। ये हमारे भट्टे पर 14 साल से काम कर रहे थे। इस दौरान कभी किसी से कोई झगड़ा विवाद भी नहीं हुआ है। 10 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनका 8 साल का एक बच्चा है। इनके बगल में छोटे नाम का शख्स भी सोया था लेकिन वो वारदात से अनजान है, इसलिए वारदात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया- पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है। भट्ठे पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, परिजनों ने अभी किसी के ऊपर कोई आरोप भी नहीं लगाया है। पुलिस भट्ठे पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/DM6EsNP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply