गोंडा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य में धीमी प्रगति पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस अभियान में अपेक्षित गति न मिलने के कारण सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। आज सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद गोंडा जिले के सभी परिषदीय विद्यालय खुले रहेंगे। इन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक स्वयं उपस्थित रहकर बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) और सुपरवाइजरों को गणना प्रपत्र भरने और डिजिटाइज करने में मदद करेंगे। आज रविवार को सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है। कि 25 नवंबर और 30 नवंबर 2025 को भी सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सभी विद्यालय खुले रहेंगे। इन दिनों भी प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित रहकर निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की सहायता करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को पंजीकृत मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें BLO ऐप पर डिजिटाइज करना था। हालांकि, 21 नवंबर 2025 तक इस कार्य की प्रगति अत्यंत कम पाई गई है। आयोग द्वारा गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है, जिसे हर हाल में पूरा करना अनिवार्य है। कार्य की महत्ता और समयबद्धता को देखते हुए बड़े स्तर पर व्यवस्थाओं में सख्ती लागू की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है और इसे किसी भी स्थिति में समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है। कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यवाही की भी चेतावनी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई है।
https://ift.tt/tFdDasz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply