गोंडा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर करनैलगंज की एसडीएम नेहा मिश्रा के नेतृत्व में सोनवार गांव में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई बालाजी मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कतों की शिकायत के बाद की गई। सोनवार गांव स्थित गाटा संख्या 360 और 361 की ग्राम समाज भूमि पर कुछ लोगों ने पीछे की ओर टीन शेड लगाकर कब्जा जमाया हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया, लेकिन उन्होंने कब्जा खाली नहीं किया। एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि नोटिस और चेतावनी के बावजूद कब्जा न हटाए जाने पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। सोमवार को बुलडोजर चलाकर सभी अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए गए। साथ ही दोबारा कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे जिले में ऐसे मामलों पर अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/1cNdvSh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply