गोंडा जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जरूरतमंदों को राहत देने के लिए स्थापित किए गए रैन बसेरों की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने देर रात जिले में निकाल कर अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया है। डीएम ने रोडवेज बस स्टॉप, जिला मेडिकल कॉलेज, जिला महिला अस्पताल और गोंडा रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरों का जायजा लिया है। उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से बातचीत कर सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली है साथ ही निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने रैन बसेरों के बाहर अलाव ताप रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएं ताकि लोगों के रुकने में कोई दिक्कत ना हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया है। कि अधिकारी लगातार रात्रि में निकले और जरूरतमंदों को कंबल जरूर वितरण करें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि गोंडा जिले की चारों तहसीलों में कुल 9 रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से जानकारी ली। डीएम ने यह भी बताया कि 200 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
50 से अधिक स्थानों पर जल रहा है और शेष स्थानों पर भी दो दिनों के भीतर अलाव शुरू हो जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और जरूरतमंदों को कंबल वितरण जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस कड़ाके की ठंड में किसी को भी दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाएगा।
https://ift.tt/UjLb8uO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply