औरैया सहोदय कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में अंडर-17 आयु वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गेल डीएवी पब्लिक स्कूल ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आगंतुक टीमों के पारंपरिक स्वागत तिलक के साथ हुआ। विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और सामूहिक नृत्य समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। गेल पाता के कार्यकारी निदेशक श्रीमान अजय त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर गेल पाता के सीनियर ऑफिसर (एचआर) श्रीमान राहुल कुमार भी मौजूद थे। प्रतियोगिता के रेफरी श्री अभिषेक आर्या थे, जबकि मैच संचालन की देखरेख गेल डीएवी मॉडल स्कूल, गेल विहार के प्रभारी प्राचार्य श्रीमान पंकज द्विवेदी ने की। संपूर्ण आयोजन का नेतृत्व गेल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा शरण ने किया। कड़े मुकाबलों के बाद बालक वर्ग में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के रिभव देसवाल, सुधांशुमन सक्सेना और वत्सल शर्मा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता स्थान प्राप्त किया। सेंट फ्रांसिस एकेडमी की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार, बालिका वर्ग में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रियांशी गर्ग, डोयल चंदा और अनिका चौधरी ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का गौरव हासिल किया। अत्यंत संघर्षपूर्ण मुकाबले में सैंट जोन्स अकादमी उपविजेता रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा शरण ने प्रतियोगिता के सुचारू संचालन, खिलाड़ियों के अनुशासन और सभी विद्यालयों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की घोषणा की। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए प्रेरणादायक अनुभव सिद्ध हुई। पंचायत प्रोजेक्ट के दौरान स्कूल में और गेल एप डाउनलोड कराए गए थे। इसलिए वह लोग रीडर है। स्कूल और गेल के लोग जुड़े है। इसलिए खबर पब्लिश करने का कष्ट करे
https://ift.tt/3WGrzwB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply