महोबा के आल्हा चौक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सिखों के नौवें गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके उपरांत, प्रधानाचार्य सहित सभी आचार्यों ने गुरु तेग बहादुर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आचार्य पंडित जगप्रसाद तिवारी ने विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर के जीवन, आदर्शों और त्याग की गाथा से परिचित कराया। उन्होंने एक लघुकथा के माध्यम से गुरु तेग बहादुर के अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े होने और बलिदान देने की कहानी सुनाई। छात्र रोनित ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान स्थल पर स्थित ऐतिहासिक शीशगंज गुरुद्वारा के महत्व और इतिहास पर जानकारी दी, जिसे विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य जयनारायण तिवारी, राजेश पुष्पक, गिरीश सक्सेना, रविन्द्र चौरसिया, आदित्य मिश्र, सुनील द्विवेदी, सुधाकर अवस्थी, प्रीति सिंह, तान्या, कृतिका, हिमांशु, अरुण, गौरव, जगदीश, देवेंद्र, बलवंत, सुधांशु सौरभ, मनोज सहित सभी आचार्य, आचार्याएँ और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर के त्याग, साहस और मानवता की रक्षा के संदेश से प्रेरित करना था, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले जागरूक नागरिक बन सकें।
https://ift.tt/ZdPRE9O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply