DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर हुए धार्मिक आयोजन:आगरा के गुरूद्वारा गुरू का ताल में सुबह हुए सहज पाठ के भोग, शाम को सजा कीर्तन दरबार

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु का ताल, आगरा में विशाल एवं भव्य कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केवल आगरा ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से आई संगत ने शामिल होकर गुरु साहिब की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की और गुरबाणी के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कीर्तन समागम में हजूरी रागी भाई सरवन सिंह खालसा (दरबार साहिब, अमृतसर), सिंह साहिब ज्ञानी हरपाल सिंह (हेड ग्रंथी, फतेहगढ़ साहिब), भाई अनंतवीर सिंह और भाई सतविंदर सिंह ने गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही गुरुद्वारा गुरु का ताल के स्थानीय हजूरी रागी भाई हरजीत सिंह और भाई लवजीत सिंह ने भी सुरों से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा परिसर स्थित भाई नंदलाल हाल में शाम का विशेष समागम आयोजित हुआ, जहां गुरु महाराज के स्वरूप को पुष्पवर्षा और कीर्तन के साथ आदरपूर्वक लाया गया। इसके पश्चात रहरास साहिब का पाठ हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारा के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने कहा कि 350वें शहीदी वर्ष का आयोजन गुरु कृपा का परिणाम है और नौजवान पीढ़ी को गुरुघर से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि शहीदी दिवस पर गुरुद्वारे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर और रक्तदान शिविर भी लगाए गए, जिनमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। इसी के साथ पिछले छह महीनों से चल रहे सहज पाठों का सामूहिक समापन भी इसी अवसर पर किया गया। संगत श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की उच्चारित वाणी श्लोक महला नावा के पाठ के साथ सहज पाठ सम्पन्न किया गया। शांतिमय माहौल में अरदास, हुकुमनामा और सिरोपा वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियों, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे वर्ष चलने वाले आयोजनों में अहम भूमिका निभाई।


https://ift.tt/wqZImVX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *