बहराइच जिले में गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रार्थना और गुरु स्मरण के साथ हुआ। विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग, साहस और उनके अमर बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने संबोधन में त्रिपाठी ने बताया कि गुरु तेग बहादुर मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और सत्य के लिए लड़ने वाले विश्व इतिहास के महानतम संतों और बलिदानियों में से एक थे। उन्होंने अत्याचारों के विरुद्ध निर्भीक होकर संघर्ष किया और धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनके आदर्श आज भी समाज को सत्य, शांति, सहिष्णुता और परोपकार की राह दिखाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गुरु तेग बहादुर के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर व्यवस्था प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता, आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त आचार्य, आचार्या, छात्र-छात्राएँ और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/3dFCfMh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply