गोरखपुर के गीता प्रेस में गीता जयंती महोत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लीला- चित्र मंदिर में भव्य आयोजन हुआ। भगवत गीता पूजन से लेकर सामूहिक कीर्तन और गीता के सामूहिक पाठ से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। ज्यादा संख्या में भक्त इस आयोजन में शामिल हुए। सभी ने मिलकल कीर्तन और सामूहिक गीता पाठ को भव्य बनाया। इस दौरान कथाव्यास ने गीता के उपदेश को लोगों तक पहुंचाया। कृष्ण, व्यासदेव और श्रीमद्भगवद्गीता के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम गीता जयंती के शुभ अवसर पर सुबह लगभग 9:30 बजे से भगवान श्रीकृष्ण, श्री व्यासदेव और श्रीमद्भगवद्गीता का पूजन के बाद सामूहिक कीर्तन शुरू हुआ। इसके बाद 10:30 बजे से गीता का सामूहिक पाठ किया गया। जो दिन भर चला। इस आयोजन में एस. एस. एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चों ने गीता के पांच श्लोकों का सामूहिक पाठ कर सबका ध्यान खींचा। उनके अलावा वहां मौजूद सभी श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर हो उठे। वहीं शाम को वृंदावन से आए पंडित रामज्ञान पांडेय ने अपनी कथा के प्रसंगो को आगे बढ़ाया। उसके बाद आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस शुभ अवसर पर आचार्य पं० विजयनाथ पांडेय बेदिक और ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल गीता प्रेस के मैनेजर डॉ. लाल मणि त्रिपाठी मौजूद रहें । वहीं गीताजी के सामूहिक पाठ में ट्रस्टी कृष्णकुमार लेमका,ईश्वर प्रसाद पटवारी, दीन दयाल अग्रवाल,अजय प्रकाश अग्रवाल, माधव प्रसाद जालान,माधव प्रसाद अग्रवाल, हरिकृष्ण दुजारी, रसेन्दु फोगला, कनक हरि अग्रवाल,चंद्र शेखर सर्राफ उपस्थित रहें।
https://ift.tt/oAql2Ga
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply