बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना आज हो रही है। नतीजों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज है और सभी दलों के प्रत्याशियों व नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इसी बीच, गाजीपुर से राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने बिहार चुनाव परिणामों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा देश पसंद करता है। बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने विकास के कई नए अध्याय लिखे हैं। सांसद बलवंत ने एनडीए सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था, आधारभूत संरचना और सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता इन कार्यों से प्रभावित हुई है। इसी भरोसे के चलते बिहार के मतदाताओं ने इस बार भी बढ़-चढ़कर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है। डॉ. संगीता बलवंत ने आगामी नतीजों पर विश्वास जताते हुए कहा कि मतगणना पूरी होने पर परिणाम स्पष्ट रूप से एनडीए के पक्ष में आएंगे। उनके अनुसार, जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा जताया है और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
https://ift.tt/gx3Pj9M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply