गाजीपुर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जीएसटी, आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 2-3 दिसंबर 2025 की रात नसीरपुर बेलवा मोड़, थाना कोतवाली पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक (RJ17GA 7754) से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आबकारी अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक से मैकडावल नंबर-1 और इंपीरियल ब्लू ब्रांड की कुल 617 पेटियां विदेशी शराब मिलीं। यह शराब बिहार राज्य में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत 40 से 50 लाख रुपये आंकी गई है। सभी बोतलों पर “फॉर सेल इन पंजाब” अंकित था। हालांकि, चेकिंग के दौरान चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तस्करों ने शराब को स्कैनर से बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया था। उन्होंने ट्रक की बॉडी के अंदर लकड़ी से एक खोखली जगह बनाई थी, जिसमें चिप्स और कुरकुरे के पैकेट गत्तों में भरकर रखे गए थे। इसका उद्देश्य स्कैनिंग के दौरान शराब की बोतलों की एक्स-रे छवि को छिपाना था, ताकि केवल चिप्स के पैकेट दिखाई दें। शराब की पेटियों के पीछे और ऊपर जैविक खाद की बोरियों से एक दीवारनुमा परत भी बनाई गई थी। इसके अतिरिक्त, चालक ने ट्रक को डिजिटल लॉक कर दिया था, जिससे वाहन को स्टार्ट करना संभव नहीं हो पा रहा था।
आबकारी अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक की आरसी के अनुसार, वाहन का मालिक बालू सिंह सिसोदिया पुत्र देव सिंह, निवासी गुज्जरों का शेर, बरखेड़ा खुर्द, झालावाड़, राजस्थान है। फरार चालक और वाहन मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम तथा बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/yD1X9sh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply