गाजीपुर में रंगदारी और जान से मारने की धमकी के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी प्रताप नारायण मिश्र ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उसने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नूतन द्विवेदी की अदालत में सरेंडर किया। आरोपी ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से जमानत अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी पर सुनवाई 1 दिसंबर को होगी। यह मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मसौनी गांव निवासी मृत्युंजय राय की शिकायत पर दर्ज किया गया था। राय ने आरोप लगाया था कि लठूडीह चट्टी पर मिश्रवालिया गांव के रविकांत और प्रताप नारायण ने उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। शिकायतकर्ता के विरोध करने पर आरोपियों ने मोबाइल फोन से मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर उमेश उर्फ गोरा राय को बुला लिया। इसके कुछ देर बाद गोरा राय, उसका भतीजा दुर्गेश और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मृत्युंजय राय के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और उनकी तलाश कर रही थी। प्रताप नारायण मिश्र के आत्मसमर्पण के बावजूद, गोरा राय, उसका भतीजा दुर्गेश राय और रविकांत मिश्रा अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
https://ift.tt/MdwG2x1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply