गाजीपुर में 13 दिसंबर को होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। जनपद न्यायालय गाजीपुर द्वारा आयोजित इस रैली को जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने जनपद न्यायालय के गेट संख्या-01 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय के साथ अपर जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के सचिव विजय कुमार भी उपस्थित रहे। समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता, पैरा लीगल वॉलंटियर्स, पुलिसकर्मी और न्यायालय कर्मी सहित अन्य लोग भी रैली में शामिल हुए। रैली के माध्यम से आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और लाभों के बारे में जागरूक किया गया। इसमें ‘सबके लिए न्याय चले, निर्धन से मिलने’ और ‘लोक अदालत का है नारा, ना कोई चिंता, ना कोई हारा’ जैसे नारे लगाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सरल, सुलभ और निःशुल्क न्याय उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।
https://ift.tt/alWMvgH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply