गाजीपुर जिले में 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 757 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। यह आयोजन आइटीआई ग्राउंड में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ होगा। समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि जिले के 16 ब्लॉकों से इन जोड़ों का चयन किया गया है। इनमें कासिमाबाद से 72, मनिहारी से 50, जखनिया से 46, सादात से 52, सैदपुर से 50, देवकली से 70, करंडा से 38, सदर से 38, बिरनो से 59, मोहम्मदाबाद से 32, बाराचवर से 58, भांवरकोल से 23, जमानिया से 40, भदौरा से 21, मरदह से 52 और रेवतीपुर ब्लॉक से 53 जोड़े शामिल हैं। इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैद्य, समिति के सदस्य और सभी 16 ब्लॉकों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। यह सामूहिक विवाह समारोह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सपनों को साकार करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सद्भाव का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्रत्येक जोड़ा आशीर्वाद और पारंपरिक पवित्रता के बीच एक नए जीवन की शुरुआत करेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को कुल 51,000 रुपये की सहायता दी जाती है। इसमें से लगभग 35,000 रुपये सीधे दंपति के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं। शेष 10,000 रुपये से वर-वधू के लिए वस्त्र, मंगलसूत्र, बिछिया और गृहस्थी का प्रारंभिक सामान उपलब्ध कराया जाता है। बची हुई राशि समारोह के आयोजन, मंडप व्यवस्था और अन्य आवश्यक खर्चों पर व्यय की जाती है। यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण संबल है।
https://ift.tt/gnKpJov
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply