गाजीपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआ बाग में सोमवार को निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें गाजीपुर और बलिया जिलों के शिक्षा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। यह कार्यशाला राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के दिशा निर्देशों के तहत आयोजित हुई। कार्यक्रम के दौरान निपुण भारत मिशन की वर्तमान प्रगति चुनौतियों और प्राथमिक लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। निपुण भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक बच्चे को कक्षा 3 तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक दक्षता प्रदान करना है। इसका अर्थ है कि बच्चा पढ़ सके, समझ सके और सरल गणितीय कार्य कर सके। इस मिशन का लक्ष्य बच्चों को एक मजबूत शैक्षिक नींव देना है, ताकि वे आगे की कक्षाओं में बेहतर ढंग से सीख सकें। इसके तहत शिक्षक प्रशिक्षण, उन्नत शिक्षण सामग्री का विकास, बच्चों की सीखने की क्षमता का नियमित आकलन और स्कूलों में अनुकूल शैक्षिक वातावरण तैयार करना शामिल है।
https://ift.tt/akVMC3r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply