गाजीपुर में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्मानित किया। इन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्रम प्रदान कर उनके शत-प्रतिशत योगदान की सराहना की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सभी कार्यों को शत-प्रतिशत पूरा करना जिला प्रशासन के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पूरे जनपद में 29.5 लाख मतदाता हैं, जिनकी मतदाता सूची प्रकाशित की जा चुकी है। अब तक 11.5 लाख मतदाताओं के एसआईआर का डिजिटलीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बीएलओ ने अपना काम शत-प्रतिशत पूरा किया है, और ऐसे बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि कई बीएलओ तकनीकी रूप से इस कार्य के लिए दक्ष नहीं हैं। ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर यदि उन्हें सहयोग की आवश्यकता है, तो उन्हें सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विद्यालय के अध्यापकों और पंचायत सहायकों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि यह कार्य भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
https://ift.tt/oIxUPSs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply