गाजीपुर में शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। यह पूरा मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव का है। ठाकुर बाड़ी के पीछे स्थित ब्रह्म सिंह के तालाब में शव मिला है। सुबह में टहलने के लिए निकले एक ग्रामीण ने तालाब में तैरता हुआ शव देखा, तो इसकी सूचना गांव में जाकर अन्य लोगों को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा रेवतीपुर थाना एक एसएचओ ने बताया कि फिलहाल शव का पहचान नहीं हो पाया है। शव का पंचनामा भरकर उसको पहचान के लिए मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। मामले की गहन जांच जारी है।
https://ift.tt/fkRCUpb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply