गाजीपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर समाज के कमजोर, असंगठित और वंचित वर्गों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के अधिकारों और समानता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। राय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान में उनके जीवन से जुड़े स्थानों को ‘पंचतीर्थ’ के रूप में विकसित और जागृत कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने बताया कि बाबा साहेब ने समाज के उत्थान और राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित रूप से कार्य किया। हालांकि, पूर्व की सरकारों ने उनके सम्मान के प्रति कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के सम्मान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें स्मारक निर्माण और उनकी विरासत को संजोने की पहल शामिल है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सम्मान में नारे भी लगाए। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अवधेश राजभर, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, जितेंद्र नाथ पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद, गोपाल राय, गर्वजीत सिंह, मुरली कुशवाहा, प्रमोद राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/5W4tpVn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply