DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा क्लीन बोल्ड:वाराणसी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 गेंदों पर बनाए 15 रन

गाजीपुर में वाराणसी जोन की 26वीं अन्तर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का दूसरा दिन मंगलवार को खेला जा रहा है। इस दौरान कुल चार मैच निर्धारित थे, जिनमें से तीन मैच संपन्न हो चुके हैं और चौथा मुकाबला चंदौली व आजमगढ़ टीमों के बीच जारी है। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में गाजीपुर ने भदोही को 81 रनों से हराया। गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में मोहम्मद कलीम ने 50 और संजय यादव ने 54 रन बनाए। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा ने भी 10 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसके बाद वह क्लीन बोल्ड हो गए। जवाब में भदोही की टीम 114 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहले मैच में जौनपुर ने सोनभद्र को 14 रनों से मात दी। जौनपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विकास गुप्ता के नाबाद 55 रनों की बदौलत 132 रन बनाए। इसके जवाब में सोनभद्र की टीम 112 रनों पर सिमट गई। तीसरे मैच में मिर्जापुर ने वाराणसी के खिलाफ जीत दर्ज की। वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए, जिसमें अनिल ने 16 और हरेंद्र ने 18 रन का योगदान दिया। मिर्जापुर की ओर से सतीश ने 3 विकेट लिए और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाकर अपनी टीम को 18.2 ओवर में जीत दिलाई। चौथा मुकाबला चंदौली और आजमगढ़ के बीच जारी है, जिसका अंतिम परिणाम अभी प्रतीक्षित है। इससे पहले, प्रतियोगिता के पहले दिन गाजीपुर ने मऊ को 101 रनों से हराया था। उस मैच में गाजीपुर ने कलीम अख्तर के 75 और विवेक के 18 रनों की मदद से 20 ओवर में 205 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मऊ की टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गई थी। गाजीपुर की ओर से एसपी डॉ. ईरज राजा ने 2 विकेट और बलवीर ने 1 विकेट हासिल किया था।


https://ift.tt/f1lEdh6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *