गाजियाबाद में हापुड़ रोड पर एक यात्री आज आज गुरुवार तड़के हाईवे की सर्विस रोड पर पलट गई। इस दौरान बस में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डायल 112 और वेव सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। जहां वेव सिटी थाना प्रभारी सर्वेश पाल ने बताया कि प्राइवेट बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। हापुड़ रोड यह हादसा हुआ है। सर्विस रोड से बस को हाईवे पर चढ़ाना था। बताया जा रहा कि ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर सका और बस सर्विस रोड पर बने डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। 11 यात्रियों को अस्पताल भर्ती कराया हादसे की सूचना पर वेव सिटी और मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। बस की स्पीड भी 60 किमी प्रति घंटा के आसपास बताई गई। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। जिसके बाद एंबुलेंस से सभी अस्पताल भिजवाया गया। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी है। किसी के हाथ में चोट लगी है तो किसी के सिर में चोट लगी है। बस एक साथ तिरछी हो गई। बस में 24 यात्री थे। सभी दिल्ली जा रहे थे।
https://ift.tt/qD5clzx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply