दिल्ली-NCR में हवा लगातार खराब हो रही है।कई दिनों से लोग धुंध और प्रदूषण से परेशान हैं। कृत्रिम बारिश, पानी का छिड़काव और सरकारी स्तर पर कई उपाय किए गए, लेकिन हालात में खास सुधार नहीं हुआ। इसी बीच गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित ब्रेव हार्ट्स सोसाइटी ने एक ऐसा कदम उठाया। सोसाइटी के भीतर हवा इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपने घरों में ही बंद रहने को मजबूर थे। छोटे बच्चे बाहर नहीं खेल पा रहे थे और बुजुर्गों के लिए टहलना भी मुश्किल हो गया था। सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बढ़ने लगी थीं। ऐसे हालात में सोसाइटी की AOA ने सोचा कि कोई ऐसा तरीका अपनाया जाए जिससे कम से कम सोसायटी के अंदर की हवा थोड़ी साफ हो सके। AOA ने फैसला किया कि सभी टावरों की ऊपरी मंजिलों से एक साथ पानी का बड़ा छिड़काव किया जाए। इसके लिए फायर सिस्टम और पंप का इस्तेमाल किया गया। पानी सोसायटी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से लिया गया, ताकि पीने वाले पानी की बर्बादी न हो। करीब पांच टावरों से एक साथ पानी छोड़ा गया, जिससे हवा में उड़ती धूल नीचे जमने लगी। सोसाइटी के अंदर की हवा पहले से ज्यादा साफ दिखने लगी। कई निवासियों ने बताया कि उन्हें लंबे समय बाद खुली हवा में सांस लेते समय हल्की राहत महसूस हुई। बच्चे पार्क में खेलने लौट आए, जो कई दिनों से बंद कमरों में थे।बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की वजह से वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। सोसाइटी के अध्यक्ष लविश त्यागी ने बताया कि यह कदम निवासियों के सुझाव पर उठाया गया है।अब रोज दोपहर में पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ ही सोसायटी के पेड़ों और हरियाली की भी धुलाई की गई, जिससे वातावरण और ताजा लगने लगा। निवासी महिलाओं ने भी बताया कि बच्चों की आंखों में जलन और सांस की दिक्कत में कमी आई है। उनका मानना है कि यदि राजनगर एक्सटेंशन की अन्य सोसायटियां भी यही तरीका अपनाएं, तो पूरे क्षेत्र की हवा में सुधार हो सकता है।
https://ift.tt/7M3VrCO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply