गाजियाबाद नगर निगम ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर निराश्रितों के लिए 22 रैन बसेरे तैयार किए हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर इन रैन बसेरों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ व्यवस्थित किया गया है, ताकि बेघर और जरूरतमंद लोग ठंड से बच सकें। इन रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, पीने का पानी, गर्म बिस्तर, स्नानघर, शौचालय और सुरक्षा गार्ड जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। लोगों को घर जैसा माहौल देने के लिए मनोरंजन हेतु एलईडी टीवी भी लगाए गए हैं। नगर निगम द्वारा शहर में 15 स्थायी आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें नसीरपुर फाटक, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, कौशांबी कम्युनिटी सेंटर, मोहन नगर डीएलएफ कॉलोनी, लाजपत नगर कम्युनिटी सेंटर, मालीवाड़ा चौक, लाल क्वार्टर लोहिया नगर, पुराना बस स्टैंड (संतोष अस्पताल के सामने), प्रताप विहार सेक्टर-11, रेड मॉल के पीछे नया बस अड्डा, अर्थला जीटी रोड, घुकना रेत मंडी, इंदिरापुरम मकनपुर, सुदामा पुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर-23 संजय नगर शामिल हैं। इन स्थायी स्थलों के अतिरिक्त, आवश्यकतानुसार 7 अस्थायी रैन बसेरे भी स्थापित किए गए हैं। इनमें कौशांबी पैसिफिक मॉल के सामने, मोहननगर रोडवेज बस अड्डा चौराहा, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन रोड और कविनगर हापुड़ रोड फ्लाईओवर के नीचे जैसे स्थान शामिल हैं। पुराना रेलवे स्टेशन, कौशांबी बस अड्डा और मिर्जापुर विजयनगर में भी अस्थायी आश्रय स्थलों की तैयारी चल रही है। नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी रैन बसेरों में मरम्मत, रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का कार्य समय पर पूरा कर लिया गया है। निराश्रितों को आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए हीटर, एलईडी टीवी, तख्त, बर्तन, गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराए गए हैं। ज़ोनल प्रभारी रात में खुले में सोने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचा रहे हैं। नगर निगम के अनुसार, सभी आश्रय स्थलों में 700 से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरों में प्रवेश आधार कार्ड और आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही दिया जा रहा है।
https://ift.tt/7CJfTEP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply