गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिल्ली पुलिस ने एक दवा फैक्ट्री पर छापा मारा है। यहां पर नकली दवाएं बनाई जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से बड़ी संख्या में दवाएं जब्त की हैं। उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है यहां से यूपी, दिल्ली, और अलग अलग राज्यों में नकली दवाई सप्लाई होती थी। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक दवाई सप्लायर है। इससे पहले 3 नवंबर को गाजियाबाद पुलिस ने तीन करोड़ रुपए का कफ सिरप भी पकड़ा था, इसके तार अलग अलग राज्यों और बांग्लादेश से जुड़े थे। सबसे पहले दो तस्वीरें देखिए गत्ते में छिपाकर रखी गई थी दवाएं गाजियाबाद के लोनी मीरपुर इलाके में सुबह में करीब 6 बजे औषधि विभाग, जिला प्रशासन और दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची। वे दूर गाड़ी करके चुपके से दवा फैक्ट्री पहुंचे। फोर्स को देख कर्मचारी भागने लगे। मौके पर अफरा तफरी ,मच गई। पुलिस ने दौड़कर दो कर्मचारियों को पकड़ लिया। अंदर गत्ते में दवाएं छिपाकर रखी गई थी। उन्हें खोलकर देखा गया तो दवाएं नकली मिली। कुछ दवाएं अभी खुले में रखी गई थी। तैयार नहीं हो पाई थी। उन्हें जब्त कर लिया। उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। सितंबर से चल रही थी दवा फैक्ट्री अधिकारियों के मुताबिक यह अवैध फैक्ट्री सितंबर महीने से संचालित की जा रही थी। गोपनीय सूचना के आधार पर आज यहां छापा मारा गया। मौके से भारी मात्रा में अलग -अलग कंपनियों की नकली दवाइयां, कच्चा माल, पैकिंग मशीनें और लेबल बरामद किए गए हैं। उन्हें जब्त कर दिया गया है। दवाइयों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं, जिससे उनके बारें में पता लगाया जा सके। थीं। फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। —————————– ये खबर भी पढ़ें… दरोगा-जवान को पीटा, धमकाया; प्रयागराज में खुद को मंत्री का समर्थक बता रहे प्रॉपर्टी डीलर का भौकाल प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल ‘नंदी’ का समर्थक बताते हुए दरोगा और सिपाही को पीट दिया। कहा- मंत्री तुम लोगों की खबर लेंगे। शुक्रवार रात कार की टक्कर की वजह से दो गुटों में झगड़ा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/cwFV2K4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply