गाजियाबाद में ऑनलाइन शादी के नाम पर एक व्यक्ति से 24 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर थाना गाजियाबाद में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साहिबाबाद निवासी विनीत सपरा ने फरवरी 2025 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। कुछ समय बाद एक अज्ञात महिला ने उनसे संपर्क किया और शादी में रुचि दिखाई। बातचीत बढ़ने पर दोनों व्हाट्सएप पर जुड़ गए। महिला ने खुद को शिक्षित और समझदार बताया। कुछ समय बाद उसने विनीत को ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी, जिसमें भारी मुनाफे का दावा किया गया। उसने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी नुकसान की भरपाई वह खुद करेगी। महिला के झांसे में आकर विनीत ने अलग-अलग किस्तों में लाखों रुपये उसके बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में उन्हें कुछ मुनाफा भी दिखाया गया, जिससे उनका विश्वास और बढ़ गया। जब विनीत ने अपनी निवेश की गई राशि निकालने का प्रयास किया, तो महिला ने विभिन्न बहाने बनाने शुरू कर दिए। उसने कभी टैक्स, कभी प्लेटफॉर्म चार्ज, तो कभी सर्विस फीस के नाम पर और पैसे की मांग की। इस तरह विनीत से कुल 24 लाख रुपये से अधिक की राशि ठग ली गई। इसके बाद महिला ने उनसे संपर्क तोड़ दिया, फोन उठाना बंद कर दिया और व्हाट्सएप पर भी जवाब देना बंद कर दिया। बाद में उन्हें दूसरे नंबरों से धमकी भरे संदेश मिलने लगे कि शिकायत करने पर उनका सारा पैसा डूब जाएगा। विनीत ने साइबर थाना गाजियाबाद में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/DzEWY2j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply