गाजियाबाद में 102 एम्बुलेंस टीम की तत्परता और सूझबूझ के कारण मानकी गांव की 31 वर्षीय नरगिश ने रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव किया। अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिवार ने तुरंत 102 एम्बुलेंस को बुलाया। मोदीनगर की टीम कुछ ही मिनटों में उनके घर पहुंची और उन्हें एम्बुलेंस में शिफ्ट किया। एम्बुलेंस में EMT अमित कुमार और पायलट जितेंद्र कुमार महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर ले जा रहे थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर EMT अमित कुमार ने स्थिति गंभीर देख तुरंत निर्णय लिया। टीम और परिजनों की मदद से सुरक्षित स्थान पर एम्बुलेंस रोककर प्रसव करवा दिया। EMT अमित ने इमरजेंसी किट, मेडिकल प्रोटोकॉल और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए नरगिश का सफलतापूर्वक प्रसव करवाया। कुछ ही मिनटों में महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद मां और नवजात की स्थिति स्थिर रही। एम्बुलेंस टीम ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया। ऑपरेशन हेड रोचक चौहान और जिला प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने EMT अमित और पायलट जितेंद्र की टीम भावना और तत्परता की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि उनकी सूझबूझ से मां और नवजात दोनों की जान बच गई। जल्द ही दोनों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
https://ift.tt/i3D1CE2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply