राजनगर एक्सटेंशन स्थित देविका सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर की लापरवाही और लगातार बिगड़ती सुविधाओं के विरोध में सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन चौकी के सामने बड़ी संख्या में निवासी एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि जीडीए द्वारा लगातार पत्राचार किए जाने और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद करीब ढाई साल बीत चुके हैं, लेकिन बिल्डर पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में दी जाने वाली सुविधाएं लगातार बदहाल होती जा रही हैं। लिफ्टों की स्थिति बेहद खराब है और वे आए दिन बंद रहती हैं, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी की नियमित आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है, जिसके चलते लोगों को निजी स्तर पर व्यवस्था करनी पड़ रही है। इसके अलावा सुरक्षा और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं। निवासियों ने आरोप लगाया कि इन सभी समस्याओं के बावजूद बिल्डर लगातार मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है, लेकिन इसके बदले संतोषजनक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। इस पूरे मामले को लेकर जीडीए अधिकारियों और एओए (AOA) सदस्यों के साथ बैठक और विचार-विमर्श भी किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मुख्य मांग है कि वर्तमान में जो मेंटेनेंस राशि बिल्डर को दी जा रही है, उसे सीधे एओए को हस्तांतरित किया जाए, ताकि सोसाइटी की मूलभूत सुविधाओं का बेहतर और सुचारु संचालन किया जा सके। साथ ही, बिल्डर द्वारा अब तक किए जाने वाले सभी लंबित कार्यों की एक लिखित सूची तैयार कर जीडीए को सौंपी जाएगी और उसे हाईकोर्ट में भी दाखिल किया जाएगा, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई को मजबूती मिल सके। प्रदर्शन के दौरान लिफ्ट की समस्या, पानी की किल्लत और मेंटेनेंस में अनियमितता जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। देविका सोसाइटी के निवासी पंकज कुमार ने कहा कि अब सभी निवासी एकजुट होकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी सोसाइटी के हक और भविष्य से जुड़ी हुई है।
https://ift.tt/TzuUrvE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply