झांसी में जीआरपी एसपी के फॉलोअर की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। वारदात को गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने 6 दोस्तों के साथ अंजाम दिया। पहले उसे घर से पार्टी के बहाने बुलाया था। सिमरधा बांध के किनारे मुर्गा-मछली बनाकर पार्टी की। फिर पत्थर से मुंह और सिर पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। गर्लफ्रेंड ने मृतक की बहन को फोन लगाया। रोते हुए बोली- उसे मार डाला। लोकेशन भी बताई तो बहन परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां युवक की खून से सनी लाश मिली। पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है। वारदात बुधवार रात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सिमरधा बांध के किनारे की गई। 2 तस्वीरें देखिए… SP जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा- मुझे मीडिया से पता चला कि मेरे प्राइवेट फॉलोअर के रूप में काम करने वाले युवक की हत्या हुई है। मामला जिला पुलिस का है तो विधिक कार्रवाई थाने की पुलिस करेगी। अब पूरा मामला विस्तार से… प्रमोद सरसईयां (22) ऑफिसर कॉलोनी में बने घर में रहता था। मृतक की बड़ी बहन अंजना ने बताया- मेरा भाई प्रमोद जीआरपी एसपी का प्राइवेट फॉलोअर था। उसका मोहल्ले की एक युवती से लंबे समय अफेयर था। उसके घरवालों ने विरोध जताया तो भाई को समझाया था। मगर अब भी दोनों के बीच बातचीत होती थी। बुधवार को भाई घर पर था। तभी कॉलोनी का टकलू नाम का युवक घर पर आया। वो भाई को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया। दोनों सिमरधा बांध पर पहुंचे। वहां युवती का भाई राहुल समेत 5 युवक पहुंच गए। सभी ने मछली-मुर्गा बनाकर खाया। पार्टी की दो रील बनाकर भाई ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली। तब पता चल गया कि वो पार्टी कर रहा है। नंबर बंद गया, तभी आया गर्लफ्रेंड का कॉल बहन ने बताया- रील देखकर रात करीब 9:05 बजे भाई प्रमोद को कॉल लगाया। तब उसका नंबर स्विच ऑफ था। वो घर पर भी नहीं पहुंचा तो चिंता होने लगी। रात 10:13 बजे राहुल की बहन का फोन आया। वो रोते हुए बोली- प्रमोद को मार दिया। उसका सिर फाड़ दिया, वो सिमरधा बांध के पास पड़ा है। जल्दी चले जाओ। तब मैंने उससे कहा कि साथ चलो तो कहने लगी कि साथ नहीं जा पाएंगे। पूरी लोकेशन बता देंगे। उसने लोकेशन बताई तो मौके पर पहुंच गई। वहां पर पहले से पुलिस थी। पुलिस ने मुझे पास नहीं जाने दिया। दूर से देखा तो भाई का पूरा मुंह कुचल रखा था। मौके पर टकलू की शर्ट, कढ़ाई, चम्मच, परात और थाली पड़ी थी। पहले अफेयर था, अब सिर्फ बात होती थी अंजना ने आगे बताया- प्रमोद और राहुल की बहन बचपन से साथ पढ़ रहे हैं। इसलिए दोनों का कई सालों से अफेयर था। राहुल का परिवार इसके खिलाफ था। तब प्रमोद को समझा दिया था। मामला निपट गया था। अब सिर्फ फ्रेंडशिप के नाते फोन पर बात होती थी। राहुल ने ही अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। राहुल ने बहन को फोन कर बताया कि मैं थाने पहुंच रहा हूं। तुम भी थाने आ जाओ। बहन ने जब प्रमोद के बारे में पूछा तो कहने लगा कि मुझे नहीं पता। बाद में बोला कि वहीं पड़ा है। भाई का मोबाइल भी नहीं मिला है। 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा था प्रमोद की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रमोद 4 भाई बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई गोलू और अंजना की शादी हो चुकी है। मंझला भाई छोटू अविवाहित है। दो साल पहले प्रमोद के पिता जमुनादास की बीमारी से मौत हो गई थी। मां कौशल्या कपड़े धोने का काम करती है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया- पार्टी के दौरान विवाद होने पर हत्या की गई है। परिजनों से शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। —————– ये खबर भी पढ़ें… जान पर खेलकर मौत के मुंह से खींच लाया, VIDEO:यूपी में कार तालाब में गिरी, ड्राइवर को बचाने पहुंचा, नाव डूबी…हिम्मत नहीं हारी यूपी के पीलीभीत में नाविक ने जान जोखिम में डालकर युवक की जान बचाई। गुरुवार सुबह 10 बजे अर्टिगा कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी। कार के गेट लॉक हो गए। युवक अंदर ही फंस गया। तमाम कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पाया। धीरे-धीरे कार पानी में डूबने लगी। युवक छटपटाते-छटपटाते बेहोश हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/XsNTPm8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply